18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : यूसिल वादा निभाये वरना आंदोलन होगा

मुसाबनी अंश-18 के पूर्व जिप सदस्य बाघराय मार्डी ने यूसीआइएल जादूगोड़ा प्रबंधन को पत्र जारी कर गहरी नाराजगी व्यक्त की है.

जादूगोड़ा.

मुसाबनी अंश-18 के पूर्व जिप सदस्य बाघराय मार्डी ने यूसीआइएल जादूगोड़ा प्रबंधन को पत्र जारी कर गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने 7 जुलाई, 2025 को हुई त्रिपक्षीय बैठक में तय बिंदुओं पर किसी प्रकार की प्रगति नहीं होने और समीक्षा बैठक नहीं बुलाने को लेकर कड़ी आलोचना की है. पत्र में चेतावनी दी गयी है कि यदि 10 सितंबर तक प्रबंधन ने समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया, तो 11 सितंबर से ग्राम प्रधान, विस्थापित प्रतिनिधि, संविदा कर्मी और स्थायी कर्मचारी मिलकर यूसीआइएल मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे.

इस दौरान आंदोलन में शामिल लोगों को दैनिक मजदूरी देने की जिम्मेदारी भी प्रबंधन पर होगी. बाघराय मार्डी ने स्पष्ट किया कि विगत अनदेखी से विस्थापित परिवारों और कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश है. यदि तत्काल सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो आंदोलन अपरिहार्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी यूसीआइएल प्रबंधन की होगी.पत्र की प्रतियां पोटका, जुगसलाई और घाटशिला के विधायक, उपयुक्त-पूर्वी सिंहभूम, तकनीकी निदेशक, उप-महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन), अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी गयी हैं. इस चेतावनी के बाद जादूगोड़ा में माहौल गरमाने लगा है, और श्रमिक संगठनों में आंदोलन की तैयारी तेज हो गयी है. मौके पर बाघराय मार्डी, मंगल सोरेन, मानसिंह मार्डी, दिकू माझी, सूरज पात्रो, धर्मू टुडू, मनोरंजन महतो आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel