चाकुलिया. चाकुलिया के रेल यात्री ट्रेनों के कैंसिल होने से पहले से ही परेशान थे, अब ट्रेनों की लेटलतीफी से हलाकान हो रहे हैं. पैसेंजर हो या एक्सप्रेस लगभग सभी ट्रेनें एक से लेकर 5-6 घंटे लेट चल रही हैं. ऐसे में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को घंटों स्टेशन पर गुजारना पड़ रहा है. जरूरी काम हाथ से निकल रहे हैं.
सरकारी कर्मी समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं.
यात्री ट्रेनों को रोक कर चलायी जा रही मालगाड़ी: कई संगठनों का कहना है कि रेलवे अपनी कमाई के लिए मालगाड़ियां चला रहा है. एक दिन में 130 से 150 तक मालगाड़ियां दौड़ रही हैं. यात्री ट्रेनों को रोककर भी मालगाड़ी पास कराते हैं.रेल अफसर भी नहीं लेते सुधि
ट्रेन देर हो जाये, तो कोई जानकारी लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाता. चाकुलिया रेलवे स्टेशन प्रबंधक से ट्रेनों के लेट होने के बारे में पूछने पर कहा कि टाटानगर और खड़गपुर से ही ट्रेनों को लेट छोड़ा जा रहा है. रास्ते में किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना उन्हें नहीं मिली है.घंटों लेट चली ट्रेनें
शनिवार को भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कई घंटे लेट चली. 68012 टाटा -खड़गपुर पैसेंजर डेढ़ घंटे लेट, 68006 टाटा- खड़गपुर पैसेंजर ढाई घंटे लेट, 22892 रांची- हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 4.30 घंटे लेट, 68024 पुरुलिया- झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर 6 घंटे लेट, 68014 टाटा -खड़गपुर लोकल ढाई घंटे लेट, 68123 खड़गपुर- टाटा पैसेंजर डेढ़ घंटे लेट, 22891 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा लेट, 58027 खड़गपुर- टाटा पैसेंजर 40 मिनट लेट चाकुलिया पहुंची. एकमात्र हावड़ा-टाटा- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस ही एक ऐसी ट्रेन है जो अब तक समय पर चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

