घाटशिला.
घाटशिला के प्रमुख पर्यटक स्थल बुरुडीह डैम में क्रिसमस पर पश्चिम बंगाल समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे पहुंचे. नौका विहार में अत्याधिक भीड़ देखकर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. गुरुवार को दो पक्षों द्वारा नौका परिचालन किया जा रहा था, जिसके लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये शुल्क तय था. नौका सवारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए, जिससे घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ अधिक होने के कारण एक नौका के पेंदी में बीच से दरार पड़ने जैसी स्थिति बन गयी. इसके बावजूद बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे उसी नौका पर चढ़ गये, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. बताया गया कि एक पक्ष तीन लकड़ी की नौकाएं चला रहा था, जबकि दूसरा पक्ष दो नौकाओं का संचालन कर रहा था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने नौका विहार करने आये लोगों को दो कतारों में खड़ा कराया और क्रमवार व सावधानीपूर्वक नौका पर बैठने का निर्देश दिया. आसपास के दुकानदारों और नाव चालकों ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में भीड़ अपेक्षाकृत कम रही. इसके बावजूद प्रशासन के निर्देश पर सुबह से शाम तक पुलिस बल तैनात रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

