मुसाबनी. मुसाबनी प्रमुख सह आजसू नेता रामदेव हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को गोहला पंचायत के विक्रमपुर सबर टोला व बालीडुंगरी टोला का दौरा किया. उन्होंने सबरों की समस्याओं की जानकारी ली. सबर टोला की जलमीनार खराब है. सबरों ने बताया कि कई परिवारों के लोग बीमार हैं. स्वास्थ्य केंद्र बना है, लेकिन रक्त जांच की सुविधा नहीं है. हम विवश होकर ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं. बालीडुंगरी टोला में सबर परिवार बीमार हैं. प्रमुख ने सीएचसी के प्रभारी डॉ सुंदरलाल मार्डी से दूरभाष से संपर्क कर विक्रमपुर सबर टोला व बालीडुंगरी में मेडिकल कैंप लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि खराब जलमीनार की मरम्मत जल्द करायी जाये. रामदेव हेंब्रम ने कहा कि हम आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. मुसाबनी के ग्रामीण आज भी बदहाली में जी रहे हैं. सड़क, स्वास्थ्य आदि सुविधा से लोग वंचित हैं. उन्होंने कहा कि बगल में बागजांता माइंस है, जो देश की परमाणु शक्ति में योगदान देता है. क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए आजसू पार्टी जल्द आंदोलन करेगी.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष फागू सोरेन, संगठन सचिव संजय गोप, अमित पातर, शंकर सबर, बाबूलाल सोरेन, कारू सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

