18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum news : गालूडीह में खड़े ट्रेलर से टकरा कर बुलेट सवार तीन लोग घायल

तीनों बुलेट से पटमदा के बारूडीह ससुराल जा रहे थे, घायलों में दंपती सहित एक महिला शामिल, तीनों एमजीएम रेफर

गालूडीह. एमजीएम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खड़े ट्रेलर से टकरा कर बुलेट सवार तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पुतड़ू टोल प्लाजा के एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर पहुंचाया गया. जहां दो महिला समेत तीन लोगों का इलाज चल रहा है. घटना में बुलेट सवार पायल टुडू, रीना माडी और सोमनाथ मुर्मू घायल हैं.

बुलेट पर पति-पत्नी और एक महिला सवार थीं

जानकारी के अनुसार, सोमनाथ मुर्मू अपने सुसराल गालूडीह से अपने घर पटमदा बारुडीह लौट रहे थे. बुलेट पर पति-पत्नी और एक महिला सवार थीं. इस दौरान एमजीएम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास उनकी बुलेट एक खड़े ट्रेलर से टकरा गयी. जिससे दंपती समेत तीनों घायल हो गये. तीनों को गंभीर चोट लगी है. सभी का इलाज एमजीएम में चल रहा है. सूचना पाकर एमजीएम पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी.

धालभूमगढ़ : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पूर्व उप मुखिया घायल

धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच-18 रेलवे ओवर ब्रिज पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पूर्व उप मुखिया शिबू नारायण देव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल व सेवा ही धर्म ग्रुप के सदस्यों द्वारा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, शिबू नारायण देव कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के पूर्व उप मुखिया हैं, बाइक से एनएच पर विपरीत दिशा में धालभूमगढ़ से अपने घर पटनायकसोल जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. मौके पर गुलशन शर्मा, रामचंद्र मुर्मू, कन्हैया आदि ने अस्पताल पहुंचाया. शिबू के सिर, आंख, घुटने व हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं.

साबुन का सोडा पाउडर लदा ट्रक पलटा, केबिन में फंसा चालक घायल

चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह पेट्रोल पंप के समीप साबुन बनाने में इस्तेमाल होने वाले सोडा पाउडर से लदा 12 पहिया ट्रक (डब्लूबी 23डी-9133) पलट गया. ट्रक पलटने से बिहार का सिवान निवासी चालक भीम पांडेय ट्रक के केबिन में फंस गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक को केबिन से निकाला गया. उसकी कमर में चोट पहुंची है. चालक ने बताया कि ट्रक कोलकाता के शालीमार से सोडा पाउडर लोड कर चाकुलिया के पुरनापानी स्थित साबुन फैक्टरी में खाली करने जा रहा था. इस दौरान सड़क की एक छोर पर गड्ढे में चक्का के पड़ते ही वाहन पलट गया. सूचना पाकर थाना के एसआई रवींद्र पांडेय पहुंचे और चालक से पूछताछ की. समाचार लिखे जाने तक वाहन को उठाया नहीं जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel