धालभूमगढ़.
भाजपा के सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को यूथ क्लब में जिला स्तरीय बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने की. यहां विधानसभा प्रभारी अभय सिंह व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. प्रखंड अध्यक्ष अनूप दास ने बताया कि बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर विचार-विमर्श, संगठन को मजबूत बनाने व जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि आगामी 11 सितंबर को सूर्या हांसदा हत्याकांड के विरोध व नगड़ी में रिम्स टू के निर्माण के विरोध में प्रखंड कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल होंगे. बैठक में उप चुनाव को देखते हुए संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने व जन संपर्क अभियान तेजी से चलाने पर चर्चा हुई. मौके पर लखन मार्डी, बाबूलाल सोरेन, गौर चंद्र पात्र, वासुदेव सिंह, नौशाद अहमद, पिंटू कुमार, कांत मानकी, काजल धल, सौमित्र साव, सरोज साव, मोहन महतो, अजय साहा, हाराधन राणा, संतोष गायन, राम पातर, सुशांत चौबे, गुलशन शर्मा, चंदन नामाता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

