घाटशिला. घाटशिला कॉलेज रोड स्थित श्री रतन स्वीट्स पर सोमवार को एक युवक बिस्कुट और स्नैक्स की चोरी करते पकड़ा गया. आरोप है कि दुकान के मालिक और कर्मचारियों ने उसे दुकान के बाहर लोहे के खंभे से प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया और धूप में बैठाये रखा. आस-पास मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे. बाद में कुछ लोगों ने दुकान वालों को समझाया, जिसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. घाटशिला थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की गयी. चोरी करने वाले युवक को बांधने की घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी, इसलिए पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार जांच जारी है. वहीं दुकान संचालक का कहना है कि उक्त युवक पहले भी दुकानों से खाद्य सामग्री की चोरी कर चुका है. इस बार उसे रंगे हाथों पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

