15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : महिलाओं ने रोपे 1960 पौधे

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का हुआ उद्घाटन

जादूगोड़ा. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर, जादूगोड़ा परिसर में मंगलवार को नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया गया. इस पार्क का उद्घाटन क्षेत्रीय कावा प्रमुख रेनू सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) रमेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में किया. बच्चों के मनोरंजन और शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए पार्क में आधुनिक झूले और विविध खेल उपकरण लगाये गये हैं. इस अवसर पर रेणु सिंह ने कहा कि खेलकूद बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता, आत्मविश्वास और भावनात्मक संतुलन को भी मजबूत बनाते हैं. उद्घाटन समारोह के साथ ही क्षेत्रीय कावा के तत्वावधान में एक सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य परिसर में स्वच्छता बनाए रखना और महिलाओं एवं बच्चों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. कार्यक्रम के दौरान एक सामूहिक पौधारोपण अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मियों और कावा परिवार की महिलाओं ने मिलकर 1960 पौधे लगाये. इन सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन डीआईजी रमेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. मौके पर उप कमांडेंट पवन कुमार, सहायक कमांडेंट जफर आलम, मकसूद आलम, तरुण बेरा, अन्य कर्मियों सहित क्षेत्रीय कावा परिवार की महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel