गालूडीह. नेशनल हाइवे से सुंदरकनाली गांव तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. जगह-जगह गड्ढे के कारण इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि सड़क जर्जर होने से आमजनों को पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जर्जर सड़क से स्कूल-कॉलेज के बच्चों, बुजुर्गों और ग्रामीणों को प्रतिदिन भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय सड़क पर बने गड्ढे में पानी से भरने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों के पास गांव से निकलने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है. ग्रामीणों में इसे लेकर नाराजगी है कि बार-बार मांग के बावजूद उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव के समय बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए गांव आये. बावजूद इसके सड़क की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब सड़क निर्माण करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

