मुसाबनी. अग्रसेन भवन में प्रखंड के विद्यार्थियों के लिए रविवार को एजुकेशनल मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन विमल सेनापति द्वारा किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों व इंटर स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
वर्तमान युग एआइ का है : शंकर
मुख्य अतिथि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अवकाश प्राप्त जीएम शंकर मार्डी ने कहा कि वर्तमान युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का है. युवाओं को अपने ज्ञान में वृद्धि के लिए शिक्षा जरूरी है. समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने कहा विद्यार्थी शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, यूसीआइएल के डीजीएम माइंस मनोरंजन माहली ने कहा ईमानदारी पूर्वक प्रयास से सफलता प्राप्त की जा सकती है और जीवन में सफलता के लिए शिक्षा जरूरी है. विद्यार्थी अपना ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाएं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचसीएल के डिप्टी मैनेजर एचआर साकेत सिंन्हा, डॉ बबलू सुंडी समेत अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व व जीवन में सफल होने के टिप्स बताये.ये हुए सम्मानित :
मौके पर शिक्षक सत्यनारायण ओझा,आशीष चक्रवर्ती, इंदोल चटर्जी, निशांत कुमार, जसविंदर सिंह, निराकार साव, विजय कुमार प्रधान, सीमा श्रीवास्तव आदि को अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नीट 2025 में सफलता हासिल करने वाले प्रखंड के छात्र अनूप कुमार साव एवं उनके पिता गौतम साव को भी सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

