गालूडीह.
सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को नवरात्रि उत्सव का आयोजन समारोहपूर्वक हुआ. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया. छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, महिषासुर वध व मां दुर्गा के नौ रूपों का मंचन कर मन मोह लिया. स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम धालभूमगढ़ के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य और महिषासुर मर्दिनी का मंचन कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. महाविद्यालय के प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर साईं ट्रस्ट के निदेशक तन्मय सिंह सोलंकी ने कहा कि नवरात्रि उत्सव का मुख्य उद्देश्य जप, ध्यान और व्रत के माध्यम से छात्रों की चेतना को शुद्ध करना है. संचालन द्वितीय सत्र के छात्र-छात्रा ने किया. कार्यक्रम प्रमुख अपर्णा भकत की देख रेख में हुआ. कार्यक्रम में साईं ट्रस्ट के निदेशक तन्मय सिंह सोलंकी, ट्रस्टी श्रेया विश्वास, स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम के सभी शिक्षक, कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के छात्र-छात्राएं, स्वामी विवेकानंद कॉलेज के प्राध्यापक व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.गालूडीह : बच्चों की चित्रकला को ग्रामीणों ने सराहा
दुर्गा पूजा पर विजन फॉर सोसायटी ने शुक्रवार गालूडीह के आदिवासी बहुल गांव धातकीडीह में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें 34 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. बच्चों ने कागज पर अपनी कल्पना उकेरी, जिसकी सभी ने सराहना की. सोसायटी के इंद्रजीत गिरि ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर धातकीडीह गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

