जादूगोड़ा. मुसाबनी के बांकाई गांव जाने के लिए आज तक पुलिया का निर्माण नहीं किया गया है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. रविवार को ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से पुलिया का निर्माण नहीं होने से दर्जनों गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि दिगड़ी मोड़ से बांकाई होते हुए कोतोपा तक लगभग 10 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण प्रमंडल जमशेदपुर के अधीन चल रहा है. इस सड़क पर चार से पांच बड़ा पुल बनना जरूरी है, ताकि बरसात में आवागमन बाधित न हो, पर विभाग की लापरवाही से अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. बुधन सिंह बांडरा, सोंगरा बांद्रा, आरती देवगम, राम सिंह बिरुली समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड के अन्य प्रमंडलों से भेजे गए पुनरीक्षित प्राक्कलन को मुख्य अभियंता कार्यालय द्वारा पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है, तो फिर बांकाई मार्ग के प्राक्कलन की फाइल छह माह से क्यों अटकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

