पटमदा.
बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में प्रसव गृह चालू हो गया है. यह बोड़ाम की जनता के लिए खुशखबरी है. जिला प्रशासन व पीएचसी प्रभारी डॉ सोमेन दत्त के लगातार प्रयास के बाद शनिवार को लक्ष्मी के रूप में स्वस्थ सबर बच्ची का जन्म हुआ. बेलडीह पंचायत के पाकोटोड़ा टोला निवासी वरुण सबर की पत्नी ममता सबर ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बच्ची का वजन 2.5 किलो है. ममता का प्रसव कराने में सीएचओ सबा परवीन, पार्वती टुडू, रुक्मिणी सरदार एवं पूनम कुमारी का सराहनीय योगदान रहा. फिलहाल जच्चा-बच्चा पीएचसी में ही भर्ती हैं. पहला प्रसव होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार को उपहार के रूप में किट प्रदान किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने नॉर्मल डिलीवरी हुई है. सूचना मिलने पर जिले के सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने अस्पताल की पूरी टीम को बधाई देते हुए आगे भी समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

