पोटका.
पोटका की तेंतला पंचायत भवन में शुक्रवार को मानसी प्लस परियोजना द्वारा प्रखंड स्तरीय पोषण माह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया अमृत माझी ने किया. इस अवसर पर पोषण के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया. मुखिया अमृत माझी ने कहा कि अच्छा पोषण बेहतर शिशु, बाल और मातृ स्वास्थ्य, मज़बूत प्रतिरक्षा प्रणाली, सुरक्षित गर्भावस्था और प्रसव, गैर-संचारी रोगों (जैसे मधुमेह और हृदय रोग) के कम जोखिम और दीर्घायु से जुड़ा है. पोषण कई कारणों से एक स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने और बीमारियों से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिये सभी को पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है. इस मामले में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया दीदी, मानसी प्लस परियोजना से जुड़े कर्मी प्रमुख भूमिका निभा सकते है. कार्यक्रम में 14 बच्चों का अन्न प्राशन कराया गया. इस मौके पर महिलाओं में खुशी देखी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड समन्वयक बिंदु सोरेन, मानसी मित्र उर्मिला सामद, सहिया दीदी, जल सहिया, मानसी कार्यकर्ता समेत सेविका उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

