जमशेदपुर.
बिष्टुपुर स्थित होटल एल्कोर में 20वें अफेयर्स एडमिशन फेयर का मंगलवार को उद्घाटन हुआ. इस बार फेयर में कई नये और आकर्षक पहलू देखने को मिले. शहर के विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे देशभर के 26 संस्थानों से एडमिशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला. पहले दिन करीब 1500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विभिन्न कोर्सों की जानकारी ली, जिनमें से लगभग 400 विद्यार्थियों ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी कराया. मेले का समापन बुधवार शाम सात बजे होगा. इस बार खास बात यह रही कि लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाहर के कॉलेजों में पढ़ाई को लेकर अधिक रुचि दिखाई. कई कॉलेजों की ओर से ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों को रियायत भी दी जा रही है.डिफेंस के प्रति भी युवाओं में उत्साहफेयर में कुल 26 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें 25 देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के थे. एक स्टॉल डिफेंस करियर एकेडमी का भी था, जहां सेना के पूर्व अधिकारी और एकेडमी के डायरेक्टर विनोद कुमार मौजूद थे. उन्होंने छात्रों को बताया कि सेना में किस प्रकार बहाली होती है, किस-किस पद पर कौन-सी परीक्षा देनी होती है, और इन परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी चाहिए. डिफेंस स्टॉल पर युवाओं की भीड़ यह दर्शा रही थी कि अब डिफेंस सेक्टर में भी करियर बनाने को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है.
एआइ और एमएल कोर्स भी आकर्षण का केंद्र : रितेश जायसवाल
अफेयर्स एडमिशन ग्रुप के डायरेक्टर रितेश जायसवाल ने बताया कि अब केवल मेडिकल और इंजीनियरिंग ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ), मशीन लर्निंग (एमएल), साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सों के प्रति भी छात्रों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस बार के फेयर में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक छात्रों ने बाहर के विश्वविद्यालयों और वैकल्पिक कोर्सों में रूचि दिखायी.प्रमुख संस्थानों ने बताया, अच्छा मिला रिस्पांस
महिंद्रा यूनिवर्सिटी, हैदराबाद:
यह यूनिवर्सिटी पहली बार अफेयर्स एडमिशन फेयर में शामिल हुई. यहां बीटेक, बीबीए, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बीएससी ऑनर्स, क्लूनरी एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, एमटेक, एमबीए और पीएचडी जैसे कोर्सों की जानकारी दी गयी.अफेयर्स एडमिशन फेयर
एमआइटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी,
पुणे
: यहां प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें जमशेदपुर में अच्छा रिस्पांस मिला. यहां इंजीनियरिंग, लॉ, बीबीए, डिजाइनिंग, फार्मेसी, बीकॉम, बीसीए, लिबरल आर्ट्स, बीएससी, बीएफए जैसे कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं.पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा:
यहां बी डिजाइन, बीटेक (सीएसई, एआइ एंड एमएल, मैकेनिकल), लॉ, पारा मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेस, एप्लायड साइंसेस, होटल मैनेजमेंट एंड एविएशन, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, फिजियोथेरेपी जैसे कोर्सों की जानकारी दी गयी.आचार्य, बेंगलुरु:
यहां इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, विजुअल आर्ट्स, फैशन डिजाइनिंग, फार्मेसी, अलायड हेल्थ साइंसेस, नर्सिंग, क्रिमिनोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, डिजिटल मार्केटिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, एमबीए, एमसीए, जर्नलिज्म, साइकोलॉजी, एसीसीए, सीएमए आदि कोर्सों के बारे में जानकारी दी गई. कई विद्यार्थियों ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी कराया.अमेटी यूनिवर्सिटी,
झारखंड
: प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी में संचालित पारंपरिक और नवीन कोर्सों की जानकारी दी, जिनमें अप्लायड साइंसेस, फाइन आर्ट्स, आर्किटेक्चर, हॉस्पिटैलिटी, बायोटेक्नोलॉजी, आईसीटी, इकोनॉमिक्स, लॉ, एजुकेशन, नैनो टेक्नोलॉजी, लिटरेचर, इनवायरमेंटल साइंस, फैशन डिजाइनिंग, सोशल साइंस, ट्रैवल एंड टूरिज्म शामिल हैं. कई विद्यार्थियों ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी कराया.इन कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के लगे थे स्टॉल:
•आचार्य – बेंगलुरु
• अदामास यूनिवर्सिटी – कोलकाता
• एलायंस यूनिवर्सिटी – बेंगलुरु
• एमिटी यूनिवर्सिटी – झारखंड
• डीआइटी यूनिवर्सिटी – देहरादून
• डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – बेंगलुरु
• ईस्ट पॉइंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स – बेंगलुरु
• हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स – कोलकाता
• आइसीएफएआइ यूनिवर्सिटी
• आइएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी – देहरादून
• इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
• आइएसबीएंडएम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – पुणे
• जेआइएस ग्रुप – इंस्टीट्यूट्स
• महिंद्रा यूनिवर्सिटी – हैदराबाद
• मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स – दिल्ली एनसीआर
• मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
• एमआइटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी – पुणे
• निट्टे यूनिवर्सिटी – मंगलुरु, निट्टे, बेंगलुरु
• पारुल यूनिवर्सिटी – वडोदरा
• सप्तगिरी एनपीएस यूनिवर्सिटी – बेंगलुरु
• सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी – सिक्किम
• श्री बालाजी यूनिवर्सिटी – पुणे
• एसआरएम यूनिवर्सिटी – चेन्नई, रामापुरम और तिरुचिरापल्ली
• टेक्नो इंडिया ग्रुप – कोलकाता
• द ऑक्सफोर्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स – बेंगलुरु
• डिफेंस करियर एकेडमी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है