डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड की कांटाशोल पंचायत के पितामाहली गांव के लालमोहन सरदार की जमीन पर लगने वाली सोलर जलमीनार की सामग्रियां बिखरी पड़ी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में घर-घर पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जायेगा. पर दो साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को इससे एक बूंद भी पानी नहीं मिला. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने कार्यस्थल पर योजना से संबंधित कोई सूचनापट्ट भी नहीं लगाया है. बोरिंग की गयी है. प्लास्टिक की टंकी भी लायी गयी. टंकी लगाने के लिए प्लेटफॉर्म भी बनाया गया. फिर अधूरा छोड़ दिया गया. सिर्फ पितामाहली ही नहीं डुमरिया प्रखंड में कई ऐसे गांव हैं, जहां संवेदक द्वारा काम अधूरा छोड़ दिया गया है.हर घर नल-जल योजना के तहत डुमरिया प्रखंड में सोलर संचालित पानी टंकी लगायी गयी. इससे कई गांवों में ग्रामीणों को घर-घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. विभाग इसमें उदासीन है. इसमें मामले की जांच होनी चाहिए. डुमरिया के सुदूर गांव में पेयजल की काफी समस्या है.– गंगामनी हांसदा, प्रमुख, डुमरिया
पितामाहली ही नहीं पूरे प्रखंड में सोलर संचालित पानी टंकी नियम के अनुसार स्थापित नहीं की गयी है. कार्यस्थल पर योजना से संबंधित सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उपायुक्त से करेंगे
. – मालती मुर्मू, पूर्व मुखिया, कांटाशोल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

