प्रतिनिधि,घाटशिला
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच राखा काॅपर स्टेडियम में जादूगोड़ा और भिलाई पहाड़ी के बीच खेला गया. जादूगोड़ा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाये. इसमें कुमार देवाशीष ने शतकीय पारी खेली. उसने 66 गेंद में 10 चौके 3 छक्कों की मदद से 102 रन बनाये. नवीन शंकर 49 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके की मदद से 39 रन बनाये. भिलाई पहाड़ी की ओर से गेंदबाजी में प्रियांशु झा 6 ओवर में 46 रन देकर 4 विकट, विशाल गोराई 6 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी भिलाइपहाड़ी की टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवर में 7 विकेट खोकर के 222 रन बनाकर मैच जीत लिया. बल्लेबाजी में भिलाई पहाड़ी की ओर से रितिक गोड़ शानदार शतकीय पारी में सिर्फ 59 गेंद में 11 चौके 4 छक्के के मदद से 105 रन एवं ध्रुव गोराई 38 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके के मदद से 38 रन बनाये. जादूगोड़ा की ओर से गेंदबाजी में आदित्य पटनायक 4 ओवर 39 रन देकर 4 विकेट, विप्लव 6 ओवर में 38 देकर 1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच रितिक गोड़ को चुना गया. मैच के अंपायर अभिजीत दास और सनत पतरो एवं स्कोरर रेमंड रहे. शुक्रवार का मैच राखा कॉपर स्टेडियम में घाटशिला बी बनाम पोटका के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

