16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पटमदा के उज्ज्वल कुमार बने संजय सेठ के निजी सचिव

कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी (एसीसी) ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है

पटमदा. राज्यसभा के उपसचिव उज्ज्वल कुमार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का निजी सचिव (पीएस) नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी (एसीसी) ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. यह नियुक्ति आइआरटीएस अधिकारी सुशील गायकवाड़ के प्रतिनियुक्ति काल की समाप्ति के बाद की गयी है. उज्ज्वल कुमार (विधायी, वित्तीय, कार्यकारी और प्रशासनिक सेवा, राज्यसभा सचिवालय : 2005) को रक्षा मंत्रालय में उत्तरदायित्व सौंपा गया है. उनका कार्यकाल डिप्टी सेक्रेटरी स्तर पर 9 अक्तूबर 2028 तक या अगले आदेश तक रहेगा. जमशेदपुर में उपायुक्त रह चुके आइएएस अधिकारी अमित कुमार जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओरांव के पीएस के रूप में कार्यरत हैं. इस प्रकार, पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड अंतर्गत बांगुड़दा आदर्श ग्राम निवासी उज्ज्वल कुमार झारखंड के दूसरे अधिकारी हैं, जिन्हें केंद्र सरकार में किसी मंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. उज्जवल कुमार ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा कि वे पूर्व में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ बतौर ओएसडी कार्य कर रहे थे. इस दौरान भारत को रक्षा क्षेत्र में इंडिजिनस (देसी तकनीक) बनाने के लिए जिस प्रकार से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व रक्षा मंत्रालय कार्य कर रहा है, वह आने वाले समय में माइल स्टोन तय करेगा. पटमदा के बांगुड़दा आदर्श ग्राम निवासी उज्ज्वल कुमार झारखंड के दूसरे अधिकारी हैं, जिन्हें केंद्र सरकार में किसी मंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel