घाटशिला. घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय ऑडिटोरियम में शुक्रवार को निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि सम्मेलन की झारखंड, बिहार व ओडिशा इकाई की अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने की. तापस चटर्जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. बैठक का संचालन साहित्य सम्मेलन की घाटशिला शाखा अध्यक्ष कंचन कर ने किया. सांसद ने कहा कि निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की नींव गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर ने रखी थी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी लगभग 14 वर्षों तक अध्यक्ष रहे. उन्होंने कहा कि 22 और 23 नवंबर को सम्मेलन होगा. इसमें साहित्यिक गोष्ठी, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
झारखंड, बिहार और ओडिशा के प्रतिनिधि लेंगे भाग :
सांसद ने कहा कि घाटशिला व आस-पास के क्षेत्रों में बांग्ला भाषियों की बड़ी आबादी है. बांग्ला भाषा और साहित्य को नयी पीढ़ी तक पहुंचने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं. पुस्तकों की उपलब्धता और संसाधनों की कमी जैसी चुनौतियों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम में झारखंड, बिहार और ओडिशा के प्रतिनिधि भाग लेंगे. मौके पर तापस चटर्जी, मनोरंजन बक्सी, प्रधानाध्यापिका रीता मंडल, तपन महतो, शिल्पी सरकार, नीलू दत्ता, सोमा सरकार, शिखा रक्षित, पूर्णिमा राय, पार्थो घोष, तपोब्रत गिरी, मौसमी दत्ता, बेबी साव, भारती सेनगुप्ता, संदीप राय चौधरी, अरूप चौधरी, शेख फारूक, प्रदीप भद्रो, श्रावणी विश्वास समेत कई शिक्षक समेत गौरी कुंज की महिलाएं, सम्मेलन के सदस्य आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

