घाटशिला.
घाटशिला उपकारा में चार अगस्त को राजगीर निवासी विक्की सिंह नामक बंदी ने जेल के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके शव का पोस्टमार्टम एमजीएम अस्पताल में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मंगलवार को हुआ. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रिया पाल समेत अन्य परिजनों को सौंप दिया है. एसडीओ व एसडीपीओ अजीत कुजूर ने बताया कि 4-5 अगस्त तक पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टपार्टम रिपोर्ट जबतक नहीं आती है, तबतक कुछ कहा नहीं जा सकता. सुरक्षा में चूक नहीं हुई है. यह एक घटना थी.घाटशिला जेल में 167 बंदी, घटना दुर्भाग्यपूर्ण, जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
घाटशिला उपकारा के जेल सुपरिटेंडेंट अजय प्रजापति ने बताया कि वर्तमान में जेल में कुल 167 बंदी हैं, जिनमें 8 महिला बंदी शामिल हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है. इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कहा कि वर्तमान में उपकारा सहायक प्रभारी के अधीन संचालित हो रही है और सुरेंद्र पासवान को तत्काल सहायक प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. यह एक आकस्मिक घटना है. घाटशिला जेल में लंबे समय से पूर्णकालिक जेलर की अनुपस्थिति रही है और संचालन सहायक उपकार प्रभारी के माध्यम से किया जा रहा है.
धोखाधड़ी के मामले में बंद था विक्की
जुलाई के पहले सप्ताह में काशिदा क्षेत्र से वाहन गायब और धोखाधड़ी (धारा 420) के मामले में विक्की सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस मामले में उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रिया पाल भी आरोपी के रूप में जेल में बंद थीं. सोमवार को लक्ष्मी प्रिया पाल को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

