हाता. हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर गितीलता स्थित रंभा कॉलेज में बीएड और डीएलएड (2022-24) के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन गुरुवार को किया गया. सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के बीच गेम का आयोजन भी किया गया. संगीत शिक्षक अजय यादव ने “कभी अलविदा न कहना ” गाकर माहौल को भावुक कर दिया. मौके पर छात्र शंकर दास और छात्रा दीपिका पारिया ने वीडियो दिखाकर पुरानी यादों को ताजा किया. सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि हमारे सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो. महाविद्यालय के कैंपस ड्राइव में वे जरूर उपस्थित रहें. प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि विद्यार्थी धैर्य के साथ जीवन जीना सीखें. अर्जुन की तरह एकाग्रचित हों और एकलव्य की तरह आत्मप्रेरित और स्वअनुशासन का अनुसरण करें. असिस्टेंट प्रो डॉ सुमन लता, डॉ सतीश चंद्र, शीतल कुमारी और सूरज कुमार ने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल और नैक की प्रक्रिया से अवगत कराया. इस मौके पर डॉ दिनेश यादव, रश्मि लुगून, अमृता सुरेन, मंजू गागराई, बबीता कुमारी, दीपाली मंडल, ऐश्वर्य कर्मकार, अजय यादव, संदीप सिंह, डाॅ किशन, कमला महतो आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन छात्रा अनुष्का विश्वास और सुमन डे ने किया.
ये विद्यार्थी हुए सम्मानित
ऑलराउंडर – विकास भकत, कंचन बिरुआ, स्नेहा विश्वकर्मा
अकादमिक उत्कृष्टता- पूजा कुमारी (प्रथम), ललिता बारी (द्वितीय) एवं सीमरन कुमारी (तृतीय)उत्कृष्ट छात्र – राजकुमार गोप
अनुशासन और रेगुलरिटी – सरिता पूर्तिफोटोग्राफी – जनार्दन महतो
आर्ट में उत्कृष्ट – प्रियंका परेयागतिविधियों में उत्कृष्ट – स्नेहा विश्वकर्मा, कंचन बिरुआ, सलोनी देवगम, पूजा सोरेन, ज्योत्सना किस्कू, प्रियंका परेया, दीपिका परेया, शंकर दास, मुकेश गोप, नीलोत्पल मंडल, प्रभात बिरुली, विकास भकत, दीपिका लेयांगी, प्रियंका लेयांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है