मुसाबनी. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय सुरदा में खेलकूद और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. प्राचार्य मायसा मार्डी ने विभिन्न अवसरों पर खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, पदक व शील्ड देकर प्रोत्साहित किया. केंद्रीय विद्यालय की ओर से संभागीय स्तर पर आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में सुरदा की 12 छात्राओं ने भाग लिया. इनमें तीन छात्राओं सविता मुर्मू, खुशबू मुर्मू व आविष्का हेंब्रम का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ. उन्होंने चंडीगढ़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इन्हें प्रशस्ति पत्र व पदक प्रदान कर प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया. केंद्रीय विद्यालय सुरदा की छात्राओं को एचसीएल ने भी सम्मानित किया. छात्राओं के दल का नेतृत्व 12वीं वाणिज्य की छात्रा श्रुति नंदी, कुसुम थापा और दसवीं की छात्रा नेहा हुई ने किया. एचसीएल की ओर से आयोजित परेड में केंद्रीय विद्यालय सुरदा के छात्रों ने भाग लिया. छात्रों के दल का नेतृत्व 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्र ऋषि पांडे, जैद अंसारी व 12वीं वाणिज्य के छात्र प्रेम दत्ता ने किया. इसमें केंद्रीय विद्यालय सुरदा की छात्राओं ने प्रथम स्थान व छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी, तन व मन रहता है स्वस्थ
चाकुलिया स्थित शिबू रंजन खां मेमोरियल डिग्री कॉलेज परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मना. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन व विद्यार्थियों ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उनकी जीवनी को याद किया. खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य काशीनाथ महतो ने कहा कि खेलकूद अब जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर करियर की असीम संभावनाएं हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है. खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप यादव, तपन कुमार घोष, दिलीप बेरा, गौरांग बारीक, विवेकानंद सिंह, जावेद अख्तर, पिंटू पांडा, गणेश महतो, अजय मुर्मू, कुनामी मुर्मू, देवव्रत मुर्मू, मंगलमय मार्डी, रीता रानी महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

