नरवा
. यूसिल नरवा पहाड़ के फुटबॉल ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यूसिल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमके सिंघाई ने कहा कि वर्ष 2047 तक सरकार के विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने व ऊर्जा के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यूसिल संकल्पित है. अगर पर्यावरण को बचाना है तो पेड़ लगाना होगा. आइए, हम सब मिल कर खुद को आदर्श नागरिक बन देश की सेवा करें. उन्होंने कहा कि यूसिल ग्रामीण और विस्थापितों के हित की रक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील हैं. नयी गोगी परियोजना व झारखंड में नयी परियोजना के लिए गोड़ाडीह व बाना डुंगरी में माइंस शुरू करने की प्रक्रिया जारी है. यूसिल नियमों को ध्यान में रखते हुए आसपास गांव के विकास में सहयोग करती है. वहीं उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों से यूसिल के विकास और यूरेनियम के उत्पादन में ईमानदारी पूर्वक काम करने की सलाह दी. मौके पर मुख्य यूसिल के एजेंट एवं डीजीएम एम माहली, पीके अधिकारी, खोमराज पोरगनिया, एसआर हेंब्रम, एके श्रीवास्तव, एसएस झा, जीजीएलएन मूर्ति, असिस्टेंट कमांडेंट सौरभ कटिहार, इंस्पेक्टर लक्ष्मी रंगाइया शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

