बहरागोड़ा. बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को चौथी बार इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में पूर्वी सिंहभूम के 55 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. 74 विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी का डीइओ मनोज कुमार, सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ के गोपाल कृष्णा, नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जनार्दन सिंह, एचओडी फिजिक्स (घाटशिला) कन्हाई बारीक, प्रिंसिपल डॉ एसके मिश्रा, सहायक प्रिंसिपल अनुराग कुमार ने शुभारंभ किया. मौके पर डीइओ मनोज कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में ज्यादातर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया है. सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट सबमिट किया है. उन्होंने कहा कि विज्ञान हमें नये-नये तरीकों को सीखता है.
जीवन को सरल बनाता है विज्ञान : डॉ कृष्णा
सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ कृष्णा ने कहा कि विज्ञान का मुख्य उद्देश्य जीवन को सरल और सहज बनाना है. आजादी के बाद भारत ने सभी क्षेत्रों में तरक्की की है. विज्ञान को जीवन में उतारने की जरूरत है.टॉप 10 स्कूलो को पुरस्कृत किया गया :
इस प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 स्कूलों का चयन किया गया. अतिथियों के हाथों प्रथम बहरागोड़ा रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल को 10 हजार, दूसरा बैथेल मॉडल स्कूल को 5 हजार, तीसरा उउवि मानुषमुड़िया को 4 हजार, चौथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांदा को 3100, पांचवां रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल बहरागोड़ा को 2500, छठा बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मुसाबनी को 2100, सातवां मॉडल स्कूल बहरागोड़ा को 1500, आठवां बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मुसाबनी को 1151, नौवां केजीबीवी सीएम जमशेदपुर को 1101, दसवां मनोहर लाल प्लस टू उवि चाकुलिया को 1000 एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

