27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : नेतरहाट की तर्ज पर चाईबासा में भी खुलेगा स्कूल

चाकुलिया डायट परिसर में 16 करोड़ की चार योजनाओं का मंत्री रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास, कहा

चाकुलिया.

चाकुलिया डायट परिसर में मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने करीब 16 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. चाकुलिया डायट परिसर में दो योजनाओं का शिलान्यास हुआ. पश्चिमी सिंहभूम की गुदड़ी में एक तथा सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया में एक योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया.

जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें चाकुलिया डायट परिसर में 51 लाख की लागत से चहारदीवारी का निर्माण, 2 करोड़ 88 लाख की लागत से डायट सौंदर्यीकरण एवं कर्मचारी आवास निर्माण, 6 करोड़ 49 लाख की लागत से पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण तथा 6 करोड़ 25 लाख की लागत से सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में डायट भवन का निर्माण किया जायेगा. समारोह में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य को विकसित करना ही राज्य निर्माण का मुख्य उद्देश्य है. केंद्र सरकार ने लगातार हमारी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया. राज्य के शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों पर 3 हजार से अधिक केस हैं. इन्हें लगातार कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इससे मुक्ति दिलाने के क्षेत्र में काम शुरू किया जा चुका है. शिक्षकों को और बेहतर क्षमतावान बनाने के लिए प्रति वर्ष 50 घंटे का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस वर्ष से 25 की जगह अब 50 बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जायेगा. सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के लिए बेहतर शिक्षकों की बहाली होगी. फिलहाल 80 स्कूल हैं. आगे बिना देर किये इसे पंचायत स्तर में भी खोलने का काम किया जा रहा है. नेतरहाट की तर्ज पर बोकारो, दुमका और चाईबासा में स्कूल खुलेगा. कई समस्याओं पर नीतिगत निर्णय लेना जारी है. मौके पर विधायक समीर मोहंती, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील सिंह ने किया.

पारा शिक्षकों के कारण शिक्षक बहाली में हो रही देरी : मंत्री ने कहा कि राज्य में 26 हजार शिक्षकों की बहाली की जानी है. नियम और सरकार के वादे के मुताबिक इस बहाली प्रक्रिया में 50 प्रतिशत पारा शिक्षकों को लेना है. पारा शिक्षकों से दस्तावेज जमा करने को कहा गया. अब तक सिर्फ 3 हजार पारा शिक्षकों के दस्तावेज आये हैं. इसलिए बहाली की प्रक्रिया में देर हो रही है. एनइपी पर पहल करते हुए जनजातीय भाषा में शिक्षा देने के लिए काम शुरू कर चुके हैं.

चाकुलिया डायट में शिक्षक प्रशिक्षण की व्यवस्था फिर से शुरू कराने की मांग : चाकुलिया डायट परिसर में शिक्षक प्रशिक्षण की व्यवस्था फिर से शुरू करने की मांग शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से की गयी. एक मांगपत्र सौंपा गया. कहा कि सत्र 2018-20 से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बेसिक ट्रेनिंग, डीएलएड कोर्स में नामांकन स्थगित है, जबकि सरकार से अनुमति प्राप्त निजी प्रशिक्षण संस्थान मे डेढ़ लाख से दो लाख रुपये लेकर प्रशिक्षण कराया जा रहा है. झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची द्वारा परीक्षा आयोजित कर उत्तीर्णता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है. राज्य के अधिकतर छात्र/छात्राएं गरीबी के कारण राशि के अभाव में निजी संस्थान में नामांकन नहीं ले पा रहें है. सर्वोच्च न्यायालय के केस संख्या 2023 दिनांक 11/08/2023 में निर्णयानुसार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के लिए डीएलएड उत्तीर्ण करना आवश्यक है. बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के योग्य नहीं है. सरकार द्वारा गरीब छात्र/छात्राओं के साथ भेदभावपूर्ण रवैया समझ से परे है. इस परिस्थिति में गरीब बच्चे कभी शिक्षक नहीं बन पायेंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में मणींद्र नाथ पाल, मनिंद्रनाथ पालित, रवींद्रनाथ विश्वास, शक्तिपद दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel