पटमदा. पटमदा के सांसद आदर्श ग्राम बांगुड़दा क्रिकेट मैदान में बीएसएनएल क्रिकेट टीम की ओर से तीन दिवसीय बीएसएनएल क्रिकेट कप 2025 का रविवार की शाम संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जय मां काली बामनी व माचा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. जिसमें जय मां काली बामनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए माचा ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए. माचा की ओर से मानस ने सर्वाधिक 26 और पिंटू ने 25 रन बनाए. बामनी के गेंदबाज धर्मेंद्र ने 3, मंगल व सौमिक ने 1-1 विकेट लिए. जवाब में बामनी क्रिकेट टीम 9 ओवर में 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. बामनी के बल्लेबाज राकेश ने 18 व धर्मेंद्र ने 10 रन बनाए. माचा के गेंदबाज तापस ने 5 और पियूष ने 2 विकेट लिए. इस तरह फाइनल मुकाबले में माचा ने बामनी को 37 रन से हराकर बीएसएनएल कप की विजेता बनी. विजेता माचा टीम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थाना प्रभारी अशोक कुमार के हाथों 18000 रुपया व ट्रॉफी, उपविजेता बामनी को 14000 रुपया व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. जबकि सेफा में जगह बनाने वाले टीम बीएसएनएल बांगुड़दा व गेंगाड़ा को 7000-7000 रुपया व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं टूर्नामेंट में 181 रन बनाने वाले माचा के पिंटू माझी को मैन ऑफ द सीरीज व फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच तापस दत्ता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में इंद्रजीत दत्ता, दीपक गोराई, दिलीप सिंह, सुमित सिंह, रवि सिंह, उत्तम महतो, साधुचरण गोराई, श्याम तंतुबाई, भक्तरंजन गोराई, मृणाल गोराई, राकेश महतो, अमित सिंह, गोप, सुभेंदु कर्मकार, मनोज कर्मकार, सुजीत गोराई का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

