धालभूमगढ़. कुड़मी संस्कृति विकास समिति के तत्वावधान में नूतनडीह फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का रविवार को समापन हुआ. दूसरे दिन 39 महिलाओं समेत 378 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में दो दिनों में 71 महिलाएं और 664 पुरुषों समेत कुल 735 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. अंतिम दिन के मुख्य अतिथि बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो, विशिष्ट अतिथि विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित रहे.
मानवता की सेवा है रक्तदान :
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि रक्तदान करने वाला मानवता की सेवा में अपना योगदान देता है. आज समाज में लोग जाति वर्ग में बंटे हैं. रक्तदान ही एकमात्र सहयोग है, जिसे लेते वक्त कोई जाति भेद या वर्ग भेद नहीं देखता. रक्तदान से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलती है. उन्होंने कुड़मी समिति द्वारा दो दिनों के रक्तदान शिविर के आयोजन को एक साहसी कदम बताते हुए पूर्ण समर्थन की बात कही.मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल अग्रवाल, ग्राम प्रधान विशाल नामता, नंदन सिंह देव, शकील अहमद, वकील अहमद, साजिद अहमद, धराधर दुबे, पूर्व जिप आरती सामाद, उपभोक्ता फोरम की जज अर्पणा मिश्रा, कैप्टन डॉक्टर सुरेश सैनी, शक्तिधर सिंह, जगदीश भगत, चैतन्य मुर्मू, दुर्गा चरण मुर्मू, सोनाराम सोरेन, सुशील मार्डी उपस्थित थे. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संस्थापक अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो समेत सभी कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा.
रक्तदान के क्षेत्र में कुड़मी समिति के कार्य सराहनीय : श्रीकांत
श्रीकांत महतो ने कुड़मी समिति का रक्तदान के क्षेत्र में कार्यों की सराहना की. उन्होंने लोगों को रक्तदान के फायदे गिनाये. मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करने का आग्रह किया. विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि दो दिवसीय रक्तदान शिविर उत्साह पूर्ण रहा. यह ग्रामीण क्षेत्र में इतिहास बना रहा है. उनके पिता बाबा रामदास सोरेन ने कुड़मी विकास समिति को रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए मदद की. उसे आगे भी कम नहीं होने दिया जायेगा. वे मजबूती के साथ उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने रक्तदान शिविर के लिए बेड व प्रचार वाहन मुहैया कराया था, जो सार्थक साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

