घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत स्थित तामुकपाल-बानबेड़ा गांव में रविवार को झामुमो की छात्र इकाई के पूर्व नेता मुरली महतो की पुण्यतिथि मनी. उनके आवास पर घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन समर्थकों के साथ पहुंचे. मुरली महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. विधायक ने स्वमुरली महतो की 93 वर्षीय मां सरला महतो व पत्नी सुलेखा महतो को वस्त्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. सरला महतो अपने बेटे को याद कर भाव-विभोर हो उठीं. विधायक ने कहा कि छह वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मुरली महतो का निधन हो गया था. विधायक ने कहा कि फूलडुंगरी अंडरपास निर्माण का मुद्दा अत्यंत गंभीर है. इसपर केंद्र सरकार को शीघ्र पहल करनी चाहिए. हाइवे पर दुर्घटनाओं में बीते छह वर्षों में कई लोगों की जान जा चुकी है. मौके पर मुरली महतो के भाई मनसाराम महतो, भजोहरी महतो, अतुल महतो, नकुल महतो, झामुमो नेता जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, आनंद गोयल, गोपाल कोईरी, सुखलाल हांसदा, काजल डॉन, अंपा हेंब्रम, सुशील मार्डी, सोनाराम सोरेन समेत कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

