24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पहाड़ी नदी की रेत में गड्ढा खोद प्यास बुझा रहे ग्रामीण

पहाड़ी नदी की रेत में गड्ढा खोद प्यास बुझा रहे ग्रामीण

गालूडीह . घाटशिला प्रखंड प्रखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ती गर्मी से लोगों की हालत खराब है. प्रचंड धूप से जलाशय सूखते जा रहे हैं. चापाकल काम नहीं कर रहा है. कई जगह लोगों को पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है. बाघुड़िया पंचायत के नरसिंहपुर गांव के रूगड़ीडीह टोला में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. यहां ग्रामीण तेज गर्मी की मार तो सह ही रहे हैं साथ वे पेयजल की किल्लत से भी जूझ रहे हैं. पानी की कमी से महिलाएं अधिक परेशान हैं. क्योंकि पानी लाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है. गांव की महिलाएं सातगुड़ूम पहाड़ी नदी किनारे सुबह में जाती है और फिर नदी के किनारे रेत में गड्ढा खोदकर कटोरा से पानी निकाल प्यास बुझाने को विवश हैं. सुबह पांच बजे से लोग यहां नदी के रेत में पानी निकालने के लिए इकठ्ठा होते हैं और दोपहर तक पानी भरते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वारा खोदे गये गड्ढों को भरने में लगभग 2-3 घंटे लगते हैं. जब पानी गड्ढों में भर जाता है तो कटोरा से गगरी- डेकची में भर कर फिर काफी दूर तक ढोकर घर पहुंचते हैं. गंदा पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. गांव जलमीनार और चापाकल है लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. यहां पानी का कोई दूसरा स्रोत नहीं है. ग्रामीण पेयजल के लिए भटक रहे हैं. सातगुड़ूम पहाड़ी नदी से एक मात्र सहारा बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel