मुसाबनी. मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र (प्लांट) में एचसीएल की ओर से मनमाने ढंग से बहाली के आरोप में झामुमो का तीन दिसंबर से अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन स्थगित कर दिया गया है. मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी. एसडीओ सुनील चंद्र की अध्यक्षता में करीब 3 घंटे बैठक चली. प्लांट में बहाली के लिए जिन 18 लोगों की सूची तैयार की गयी थी, उसे रद्द कर नये सिरे से बहाली के लिए 12 सदस्यों की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. इस कमेटी में प्लांट प्रभावित गांव बानालोपा के दो सदस्य, प्रभावित पंचायतों के मुखिया, राजनीतिक दलों के सदस्य, एचसीएल प्रबंधन व प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल होंगे. मंगलवार की शाम बैठक में घाटशिला एसडीपीओ, मुसाबनी सीओ पवन कुमार, आइसीसी के कार्यपालक निदेशक श्यामसुंदर सेठी, जीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव, एचआर हेड कमलेश कुमार, एचआर मैनेजर अर्जुन लोहारा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, झामुमो नेता सौरभ चक्रवर्ती, महेश्वर हांसदा, संजीवन पातर, कानू टुडू, गणेश टुडू के अलावा प्रभावित क्षेत्र के मुखिया दुलाल माहली, दुलारी मुर्मू, हलयाणी मुंडू आदि शामिल थे.
नौकरी की मांग पर बागजाता माइंस गेट किया जाम
मुसाबनी. यूसीआइएल की बागजाता माइंस में नौकरी की मांग पर विधवा सारफा हांसदा ने मंगलवार की सुबह पाली में मुख्य द्वार पर कंपनी के वाहनों का परिचालन रोक दिया. इसके कारण सुबह सात बजे से करीब 10 बजे तक बागजाता माइंस में वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा. अयस्क का परिवहन तीन घंटे तक बाधित रहा. प्रशासनिक अधिकारी जीबीएस कृष्णा ने समझा बुझाकर शांत कराया. इस मुद्दे पर 10 दिसंबर, 2025 को जादूगोडा में बैठक कर समाधान की बात कही गयी. इसके बाद सारफा हांसदा ने आंदोलन वापस लिया. सारफा हांसदा के पति स्व सुखलाल हांसदा बागजाता माइंस में ठेका कर्मी के रूप में जेसीबी चलाने का काम करते थे. उनका देहांत 13 जून, 2024 को हो गया. विधवा सारफा हांसदा बागजाता माइंस में नौकरी की मांग को लेकर सुबह की पाली में माइंस गेट के समक्ष वाहनों का परिचालन रोक दिया था.नये श्रम कानून जल्द लागू करने की मांग पर दो घंटे कार्य बहिष्कार
मुसाबनी. एचसीएल की सुरदा खदान के ठेका मजदूरों ने सुरदा फोर शाफ्ट में मंगलवार को दोपहर की पाली में हाजिरी के बाद करीब दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया. मजदूरों ने नये श्रम कानून को जल्द लागू करने की मांग की. सूचना मिलने पर ठेका कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के सुरदा माइंस के इंचार्ज संजय साहू और प्रबंधन के अधिकारी पहुंचे. ठेका मजदूरों के साथ वार्ता की. ठेका मजदूर जल्द से जल्द केंद्र सरकार द्वारा जारी श्रम सुधार कानून को सुरदा माइंस में लागू करने की मांग कर रहे थे. ठेका कंपनी प्रबंधन ने कहा कि इस संबंध में उन्हें अब तक एचसीएल प्रबंधन से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. एचसीएल से निर्देश मिलते ही इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. ठेका कंपनी प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूर शांत हुए. करीब चार बजे मजदूर ड्यूटी पर गये. फोर शाफ्ट में दोपहर की पाली में करीब 2 घंटे विलंब से काम शुरू हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

