जादूगोड़ा. राखा दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में रविवार को पूर्व कर्मचारियों व उनके आश्रितों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 दिसंबर को प्रस्तावित एचसीएल माइंस गेट जाम कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया जायेगा. इस संबंध में बताया गया कि एचसीएल प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में कंपनी अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आगामी दो महीनों के भीतर पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को चरणबद्ध तरीके से काम पर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कंपनी के इस आश्वासन को रविवार की बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष रखा गया. पदाधिकारियों ने सदस्यों से विचार-विमर्श कर निर्णय लेने का अनुरोध किया, जिसके बाद सर्वसम्मति से फरवरी माह तक आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. कमेटी सदस्यों ने कहा कि यदि निर्धारित समय पर कंपनी प्रबंधन वादे पर अमल नहीं करती है, तो इसके बाद उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

