21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : विद्यार्थियों ने साफ-सफाई और बेहतर स्वास्थ्य के महत्व को समझा व जाना

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में हेल्थ एंड वेलनेस मैसेंजर को जागरुकता सत्र

घाटशिला. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मंगलवार को कक्षा 5 से 8 तक की छात्राओं और कक्षा 6 से 12 तक के हेल्थ एंड वेलनेस मैसेंजर्स के लिए विशेष ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य विद्यालय परिसर में स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरुकता, बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में नेतृत्व करना है. मुख्य अतिथि रोटरी क्लब जमशेदपुर के अध्यक्ष कैप्टन अनिल पांडे, विशिष्ट अतिथियों में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोनाल्ड डी कोस्टा, क्लब सचिव विनोद मेनन और संसाधक के रूप में सतनाम कौर कपुला उपस्थित रहे. शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक और प्राचार्य डॉ श्रीनिवास मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत कर स्कूल में चल रहे किशोर जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी दी. अतिथियों ने रोटरी क्लब के प्रमुख कार्य पोलियो उन्मूलन, पौधरोपण, विद्यालयों में स्वच्छता अभियान के महत्व को बताया. सामाजिक सेवा सर्वोपरि व एक कदम परिवर्तन की ओर का संदेश दिया. कार्यक्रम में करीब 115 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधक शोभा गनेरीवाल, प्राचार्य प्रशासक डॉ प्रसनजीत कर्मकार, एसएमसी मेंबर राम गोपाल चौमाल और प्राइमरी विंग प्रभारी सुजाता वर्मा को एसपीवी मशीन प्रदान की. मंच संचालन परमजीत कौर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरदीप कौर, वंदना चौरसिया, कविता शर्मा और बिद्युत बरण चंद्र का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel