घाटशिला.
भोजन की तलाश में तीन जंगली हाथियों ने रविवार को स्टेट हाइवे को अवरुद्ध कर दिया. यह घटना रविवार सुबह झाड़ग्राम-लोधाशुली के बीच सालबनी इलाके की है. वन विभाग ने बताया कि हाथी रामलाल कुछ दिनों से बीमार था. इलाज के बाद अब वह स्वस्थ है. रविवार को रामलाल के साथ दो और जंगली हाथी भी था. सुबह सात बजे से लगभग डेढ़ घंटे तक तीनों हाथी सड़क पर खड़े रहे. एक के बाद एक गाड़ियों को सूंड से छूकर भोजन की तलाश करता रहा. जानकारी के अनुसार सुबह होते ही सबसे पहले रामलाल सालबनी की पक्की सड़क पर आ गया. कुछ देर बाद उसके साथ दो हाथी और आ गया. तीनों हाथियों को सड़क पर देखकर माल वाहक ट्रक, यात्री बसें और अन्य वाहन कतार में खड़े हो गये. हाथियों ने किसी पर हमला नहीं किया. यह देखने लोगों की भीड़ भी जुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है