पटमदा. एसएस प्लस टू हाइस्कूल पटमदा में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देकर की गयी. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन को अनुशासित और लक्ष्य की ओर अग्रसर करने का माध्यम है. खेल से टीम भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास और संघर्ष करने की शक्ति मिलती है. प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए. इस अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया. साथ ही फुटबॉल, खो-खो व कबड्डी में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक महेश द्विवेदी, डॉक्टर प्रमाणिक, आशा कुमारी, तानिया सिंह, तुलसी महतो, दिनेश अधिकारी का सराहनीय योगदान रहा.
800 मीटर दौड़ बालक वर्ग :
राजकिशोर टुडू प्रथम, गुड़ा बेसरा द्वितीय व हेमाल टुडू को तृतीय स्थान मिला.400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग :
रूपाली महतो प्रथम, अनीता महतो द्वितीय व मिताली महतो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

