पटमदा.
पटमदा व बोड़ाम में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है. वहीं दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी गहरा असर पड़ा है. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी है. पटमदा व बोड़ाम के विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन पंडालों पर बारिश से कार्य की गति धीमी पड़ी है. लावा (बेलटांड़) की श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति और पटमदा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में पंडाल निर्माण अंतिम चरण में है, लेकिन सजावट व विद्युत व्यवस्था बारिश की वजह से प्रभावित हो रही है. आयोजक समितियां इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर असर पड़ सकता है. पंडाल समितियों के पदाधिकारियों का कहना है कि वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के दर्शन में कोई असुविधा न हो. वहीं स्थानीय लोगों की राय है कि अगर मौसम ने इसी तरह साथ नहीं दिया तो पंडाल घूमने और दर्शन करने में कठिनाई होगी.इन जगहों पर होगी दुर्गा पूजा
पटमदा, गोबरघुसी, चौरा, घोड़ाबांधा, झुंझका, दगड़ीगोड़ा, चड़कपाथर, बनकुंचिया, बांगुड़दा, गोपालपुर, लच्छीपुर ऊपर पाड़ा, लच्छीपुर नामो पाड़ा, काशमार (पुराना), काशमार नया, भुनी डिगराडीह, भूला पुराना, चांदनी चौक भूला, बाघरा, पोखरिया, मुकरुडीह, पवनपुर, हलुदबनी, बेलटांड़ व पंचमुखी हनुमान शिव दुर्गा मंदिर कुलटांड़.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

