15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बारिश से कहीं आफत, कहीं राहत; धनरोपनी में जुटे किसान

किसानों ने खेतों को तैयार कर रोपाई का कार्य शुरू कर दिया

गालूडीह. बारिश से कहीं आफत आयी तो कहीं राहत. जिन किसानों का धान का बिचड़ा तैयार हो चुका था उन्होंने खेतों में पानी भरने से धानरोपनी शुरू कर दी. रविवार सुबह बाघुड़िया पंचायत के गांवों में किसान खेतों में तेजी से धान रोपते दिखे. गालूडीह और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान धान की रोपाई में आज से जुट गये. कुछ क्षेत्रों में खेतों की जुताई कर उन्हें रोपाई के लिए तैयार किया जा रहा है. ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई का कार्य तेजी से चल रहा है. बारिश ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है. वहीं, कुछ किसानों ने जो देर से बिचड़ा गिराया था, उनका बिचड़ा तैयार नहीं होने के कारण वे अभी रोपनी शुरू नहीं कर पाये हैं. किसानों ने बताया कि इस बार धान के फसल के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल है. ऐसा मौसम रहा तो पैदावार अच्छी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि रोपाई के लिए मजदूरों की किल्लत है. मजदूरों ने अपने दाम भी बढ़ा दिए हैं. मजदूर धान की रोपाई की मजदूरी 200 रुपये प्रति दिन के हिसाब से ले रहे हैं. इससे किसानों को जेब काफी ढीली करनी पड़ रही है. हालांकि कुछ गांवों में किसानों ने धान का बिचड़ा देर से डाला था वैसे बिचड़े लगातार बारिश से सड़ने लगे हैं. इससे किसानों को क्षति होगी और फिर से बिचड़ा डालना होगा. दारीसाई के कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि जिन जगहों पर बिचड़ा दिया गया वहां मेड़ काट कर पानी बहा दें. बिचड़ा को डूबने ना दें. तैयार बिचड़ा के लिए रोपनी का सही समय है किसान रोपनी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel