23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला उपचुनाव की तैयारी, गालूडीह झामुमो जोनल कमेटी की बैठक में शामिल हुए 8 पंचायतों के नेता-कार्यकर्ता

गालूडीह टूरिस्ट रिसोर्ट परिसर में रविवार को झामुमो जोनल कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू की अध्यक्षता में हुई.

गालूडीह.

गालूडीह टूरिस्ट रिसोर्ट परिसर में रविवार को झामुमो जोनल कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुड़िया, हेंदलजुड़ी, बनकांटी और झाटीझरना पंचायत के नेता- कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि सोमेश चंद्र सोरेन शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने क संकल्प लिया. कहा कि यह सीट रामदास सोरेन की थी, सोमेश सोरेन को जिताकर रामदास दा को श्रद्धांजलि दी जायेगी. बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी.

बाबा के कार्यों के साथ जनता के बीच जायेंगे

सोमेश सोरेन ने कहा कि हर बूथ में 25-25 सदस्यों की एक बूथ कमेटी बनेगी. बूथ जीते तो विधान सभा सीट जीत आसान होगी. कहा कि बाबा (रामदास सोरेन) ने कम विकास की जो लकीर खींची है, उसे जनता के बीच कार्यकर्ता ले जायें. उनके कार्यों के साथ हम पुनः जनता के बीच जायेंगे.

कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का लिया संकल्प

विभिन्न पंचायतों से आये कार्यकर्ताओं ने अपनी राय रखी और एकजुटता का संकल्प दोहराते हुए सोमेश सोरेन की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र का बूथ संभालेंगे. बैठक के बाद पलामू के कार्यकर्ता महेंद्र कुमार, मंटू साव, अशोक राम और प्रेमनाथ राम ने सोमेश सोरेन को रामदास सोरेन की तस्वीर भेंट की. उपस्थित थे : कालीपद गोराई, सागेन पूर्ति, सोनाराम सोरेन, वकील हेंब्रम, श्रवण अग्रवाल, काजल डॉन, मंटू महतो, डॉ स्वपन महतो, सिप्पू शर्मा, बबलू हुसैन, धीरेंद्र महतो, निर्मल चक्रवर्ती, नीलकंठ महतो, अशोक महतो, मकरंजन बिषई, विमल मार्डी, मंगल सिंह, अबनी महतो, सचिन सरकार, परीक्षित दत्ता, अशोक महतो, देवदास शर्मा, मो युनूस अली, मिर्जा हांसदा, जुझार सोरेन, देवलाल महतो आदि .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel