डुमरिया . डुमरिया सीएचसी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में जागरुकता अभियान चलाया. शिक्षकों व विद्यार्थियों को बताया कि थोड़ी सी सावधानी से डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव संभव है. डेंगू, चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिज मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. घरों में कभी भी खुले में पानी जमा न रखें. टूटे बर्तन, गमले, पुराने टायर आदि न रखें, इनमें पानी जमा होता है. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. एडिज मच्छर हमेशा दिन के समय काटते हैं, इसलिए पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें. डेंगू से उपचार की कोई विशेष दवा नहीं है. इसके लक्षण दिखायी दे, तो तुरंत सीएचसी में संपर्क करें. तेज बुखार आने पर अनदेखा न करें. सुबह और शाम जहां तक हो सके खिड़की और दरवाजे बंद रखें. इस समय मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है. तेज बुखार, जोड़ों व मांस पेशियों में दर्द को अनदेखा न करें. चिकित्सकों ने कहा कि अपने परिजनों को इन सावधानियों पर अमल करने को कहें. सामूहिक प्रयास से डेंगू को हराया जा सकता है. मौके पर डॉ सुजीत झा, सुकराम माहली, कुशल बास्के, गोवर्धन नायेक, देवानंद गिरि, प्रभात कुमार पात्र आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है