जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित खेल क्लबों और संघों के निबंधन की जांच की जाएगी. जो क्लब बिना निबंधन के संचालित हो रहे हैं, उन्हें मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी और उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. यह निर्णय मंगलवार को डीसी के निर्देश पर आयोजित जिला खेल संचालन समिति की बैठक में लिया गया. जिला समाहरणालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता डीडीसी अनिकेत सचान ने की. बैठक में डीडीसी ने जिला खेल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी को निर्देश दिया कि जिले के सभी खेल संघों और क्लबों की सूची तैयार कर उनके निबंधन की जांच की जाए.उन्होंने खिलाड़ी कल्याण कोष के प्रचार-प्रसार और डे-बोर्डिंग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने को भी कहा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मानगो में जिला स्तरीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए एक एकड़ भूमि चिन्हित करें या टाटा के अधिकारियों के साथ टाटा लीज में समन्वय बनाकर एक एकड़ भूमि की पहचान करने और उसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा.
साथ ही, चाकुलिया प्रखंड में आठ एकड़ भूमि पर मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया गया. डीडीसी ने सभी बीडीओ से सिदो-कान्हू युवा खेल क्लबों का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत निबंधन सुनिश्चित करने के लिए प्रगति लाने को कहा.सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों की सूची बनेगी:
बैठक में डीडीसी ने सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण के लिए सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों की सूची तैयार करने और उनके अनुभव का लाभ उठाने का सुझाव दिया. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया.बैठक में मौजूद अधिकारी एवं प्रतिनिधि:
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, कदमा और बिष्टुपुर डे-बोर्डिंग के प्रशिक्षक, टाटा स्टील के प्रतिनिधि डॉ. हसन इमाम, जिला फुटबॉल संघ के रोहित सिंह, ओलंपिक संघ के एम. भास्कर राव, वॉलीबॉल सचिव राजीव मिश्रा, ताईक्वांडो संघ के मनोहर सिंह, वुसु संघ के गोकुलनंद मिश्रा, जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कृपाल सिंह, कबड्डी संघ के जगदीश कुमार, बॉक्सिंग के डी. जगन्नाथ राव, गुरुपादा गोराई आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है