11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में गंदगी का अंबार

न बच्चे खेल पा रहे, न लोग मॉर्निंग वाक कर पा रहे

घाटशिला.

घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में फैली गंदगी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व बाजार समिति के लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि हाल में यहां शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के बाद प्लास्टिक, खाने के अवशेष और कचरा मैदान में फेंक दिया गया है. पूरा इलाका बदबू और गंदगी से पट गया है. ग्रामीण जितेन पूर्ति, सुमित्रा हेंब्रम, श्याम सुंदर बारी, समीर बोस, विष्णु शर्मा, सौरव बोस, राजू बारी, सुनीता महाली, रीना सिंहदेव, राजा सीट, इमरान खान समेत अन्य ने कहा कि मैदान में चारों ओर प्लास्टिक की सामग्री, थर्माकोल प्लेट, शराब की खाली बोतलें और कचरा बिखरा पड़ा है. स्थिति इतनी खराब है कि बच्चे मैदान में खेल नहीं पा रहे हैं. स्थानीय लोग मॉर्निंग वाक के लिए नहीं जा सकते हैं. गंदगी के कारण मवेशी प्लास्टिक खा रहे हैं. उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है.

विधायक व एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

इस समस्या को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन से मिलकर ज्ञापन सौंपा. मैदान की सफाई कराने व भविष्य में ऐसी गंदगी रोकने के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग की. घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र की अनुपस्थिति में कार्यालय अधीक्षक डोमन मरांडी को भी ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों की मांग है कि शादी समारोह या सार्वजनिक आयोजन के बाद सफाई अनिवार्य किया जाये.

सफाई के अभाव में कचरे का ढेर बन रहा मैदान

स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्कस मैदान पहले सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र था. साफ-सफाई की अनदेखी के कारण मैदान कचरे का ढेर बनता जा रहा है. ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों, प्रशासन और आइसीसी प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मैदान के पास के घरों में उड़कर जाता है कचरा

संदीप सरकार ने बताया कि मैदान के पास उनका घर है. प्लास्टिक कचरा उड़कर घर तक आ जाता है. इसे लेकर पूर्व में सीओ को ज्ञापन सौंपा गया था. मुखिया को अवगत कराया गया था. अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से ध्यान देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel