पोटका.
विधायक संजीव सरदार के प्रयास से प्रखंड की 6 टैग जन वितरण प्रणाली दुकान से दो माह का बकाया खाद्यान्न लाभुकों को मिलेगा. एनआइसी रांची द्वारा इस संबंध में टैग जविप्र दुकानदारों को दो माह के बकाया खाद्यान्न का आवंटन अक्टूबर माह में स्वीकृत कर दिया गया है. यह जानकारी फेयर प्राइस शोप डीलर एसोसिएशन की पोटका प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष अनवर अली ने रविवार को हल्दीपोखर में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि एनआइसी द्वारा पोटका के 7 टैग जविप्र दुकानदारों द्वारा भूलवश एक ही इपोस मशीन से जुलाई एवं अगस्त का खाद्यान्न का वितरण किया गया था. इससे वितरण सौ प्रतिशत से ज्यादा हो गया. नियमत: टैग दुकानदारों को दो ईपोस मशीन ( स्वयं तथा टैग दुकान) से अलग-अलग वितरण करना चाहिये. इसकी अनदेखी के कारण एनआइसी सात टैग जविप्र दुकानदारों का टैग दुकान के दो माह जुलाई व अगस्त के खाद्यान्न आवंटन में कटौती कर दी गयी. खाद्यान्न कटौती होने से इन दुकानदारों द्वारा लाभुकों को दो माह का खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा सका. खाद्यान्न नहीं मिलने से नाराज लाभुकों ने लगातार आंदोलन किया. इस मामले में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक संजीव सरदार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी से मिलकर स्थिति से अवगत कराया. कटौती दिलाने की मांग रखी. विधायक श्री सरदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एनआइसी, डीसी, डीएसओ को खाद्यान्न कटौती का आवंटन जल्द मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधायक सहित पदाधिकारी के प्रयास से एनआइसी द्वारा 6 टैग जविप्र दुकानदारों को जुलाई व अगस्त के बकाया खाद्यान्न का आवंटन अक्टूबर में कर दिया है. लाभुकों को अक्टूबर माह के आवंटन के साथ बकाया खाद्यान्न वितरण संबंधित जविप्र दुकानदार करेंगे. बकाया खाद्यान्न आवंटन मिलने पर एसोसिएशन ने विधायक का आभार जताया है. प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के सचिव प्रणय खंडायेत, सदस्य जितेन्द्र गुप्ता, भृगु कांलिदी, राधा बल्लभ महिला समिति के राजकुमार कैवर्त, सिदो कान्हो महिला समिति के मकर माहली उपस्थित थे. छह टैग जविप्र दुकानदारों को मिला आवंटन प्रखंड के 6 टैग जविप्र दुकानदारों में राधा बल्लभ महिला समिति, सानग्राम (70 क्विंटल), सिदो कान्हू महिला समिति,मानपुर (76 क्विंटल), पवन सरदार, हरिणा (90 क्विंटल), भृगु कांलिदी, हल्दीपोखर (30 क्विंटल), रेणुका कांलिदी, कालिकापुर (55 क्विंटल) तथा सरस्वती महिला समिति (30क्विंटल) खाद्यान्न आवंटन अक्टूबर में अतिरिक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

