31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पटमदा के प्रखंड उपप्रमुख के पुत्र पर चापड़ से हमला, इलाजरत

हमलावर प्रीतिश माझी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमार

पटमदा. कमलपुर थाना के गोपालपुर गांव में सोमवार रात पटमदा प्रखंड के उपप्रमुख श्रीदेवी मांझी के पुत्र गोबिंद मांझी (21) पर गांव के ही प्रीतीश माझी ने पुराने विवाद में चापड़ से हमला कर दिया. घटना में गोबिंद मांझी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. काफी हंगामे के बाद जैसे ही ग्रामीण एकजुट हुए प्रीतीश वहां से भाग खड़ा हुआ. चापड़ के हमले से गोबिंद के दाहिने हाथ व कंधे में चोट लगी है.

लहूलुहान हालत में परिजनों ने पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया.

इस संबंध में घायल युवक के पिता विश्वनाथ माझी ने बताया कि जब उनका पुत्र गोबिंद रात को काटिन सबस्टेशन से ड्यूटी कर घर लौट रहा था. उसी समय रास्ते में पहले से घात लगाए प्रीतीश माझी ने हमला कर दिया. कमलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर के पिता दशरथ माझी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद मंगलवार को छोड़ दिया. जबकि बेटा प्रीतीश फरार है. विश्वनाथ ने बताया कि बीते 21 मार्च को सुबह पड़ोसी प्रीतीश ने उनके बकरे को जहर दे दिया था. इसमें इलाज के क्रम में एक बकरे की मौत हो गयी. इस संबंध में गांव में पंचायती बुलायी गयी थी. नहीं पहुंचने पर इसकी शिकायत कमलपुर थाने में 23 मार्च को प्रीतीश माझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के 3 माह बाद सोमवार रात 8 बजे पुलिस द्वारा प्रीतीश माझी को नोटिस थमाने के बाद गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया गया.

कोट

गोविंद माझी पर विश्वनाथ महतो की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस द्वारा प्रीतीश माझी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ पहले भी जहर देकर बकरे को मारने का मामला दर्ज है. -अशोक कुमार, कमलपुर, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel