18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : कंबोडिया के बुद्ध मंदिर की तर्ज पर बन रहा पंडाल

चाकुलिया स्थित वन विभाग कार्यालय के समीप मां भवानी दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इस वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है.

चाकुलिया.

चाकुलिया स्थित वन विभाग कार्यालय के समीप मां भवानी दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इस वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. कंबोडिया के प्रसिद्ध बुद्ध मंदिर की आकृति का पंडाल तैयार किया जा रहा है. पंडाल में भगवान बुद्ध की झलक देख सकेंगे. पंडाल का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है. पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा इस पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल की उंचाई 55 फीट और चौड़ाई 50 फीट होगी. पंडाल के निर्माण में प्लाईवुड, कांच, लकड़ी, बांस सहित अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पंडाल निर्माण की लागत लगभग 5 लाख रुपए बतायी जा रही है. पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम के प्रसिद्ध मूर्तिकार दीपांकर दास मूर्ति के निर्माण में जुटे हैं. मूर्ति की ऊंचाई लगभग 15 फीट की होगी. पूजा समिति के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने बताया की मां भवानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा दूसरे वर्ष पूजा का आयोजन किया जा रहा है. चंदनगर से आकर्षक विद्युत सज्जा करने वाली टीम बुलायी जायेगी. दुर्गा पूजा के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह के साथ कोषाध्यक्ष श्याम मिश्रा, सचिव रवि तिवारी, सहसचिव मौसमी मल्लिक आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel