पोटका. पोटका की जुड़ी पंचायत स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड खप्परसाई में काम के दौरान झुलसे मजदूर की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. मृतक का नाम राजेन्द्र उपाध्याय है. वह आदित्यपुर का रहने वाला था. वह 10 अक्तूबर को काम के दौरान डीएसई ब्लास्ट हुआ. इसके छींटे से राजेन्द्र बुरी तरह झुलस गया था. आनन-फानन में कंपनी प्रबंधन द्वारा उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान राजेन्द्र की मौत हो गयी.
सुरक्षा मानकों में अनदेखी से हुई दुर्घटना : परिजन
– मुआवजा नही मिला तो आंदोलन किया जायेगा: पांडेय
इधर राजेन्द्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानकों में अनदेखी की गयी. इससे राजेंद्र की मौत हो गयी. परिजनों के साथ जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के नेता राजीव पांडे ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर टीएमएच अस्पताल में आंदोलन किया. शनिवार को उचित मुआवजा की मांग पूरी नही हो सकी. मुआवजा नहीं मिलने पर रविवार को जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ यूनियन ने घोषणा की है कि शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड कंपनी का गेट जाम किया जायेगा. इधर इस संबंध में कंपनी के पदाधिकारी एसएन झा ने कहा है कि कंपनी में काम के दौरान मजदूर राजेन्द्र घायल हो गया था.मुआवजा की मांग को लेकर आज कंपनी गेट जाम करेगा जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ
October 10 got burnt while working in the company.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

