घाटशिला. मऊभंडार स्थित एचसीएल/आइसीसी कारखाने में कार्यरत ठेका मजदूरों को महीने भर रोजगार देने की मांग को लेकर रविवार को आइसीसी के जनरल कार्यालय में झारखंड श्रमिक संघ और आइसीसी कंपनी प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में तय हुआ कि अब मजदूरों को हर महीने 13 दिन के बजाय 20 दिन का रोजगार मिलेगा.
जानकारी के अनुसार, झारखंड श्रमिक संघ लंबे समय से कार्य दिवस बढ़ाने की मांग कर रहा था. दो दिन पहले इस मुद्दे को लेकर झामुमो और संघ ने संयुक्त रूप से कारखाने के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया, जिससे आवागमन बाधित हो गया था. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया, लेकिन पहली बैठक बेनतीजा रही. रविवार को दूसरी बार हुई वार्ता में आखिरकार कंपनी प्रबंधन 20 दिनों के रोजगार देने पर सहमत हो गया.संघ ने 26 दिन काम देने की मांग की थी
मालूम हो कि झारखंड श्रमिक संघ ने शुरुआत में 26 दिन काम देने की मांग रखी थी, लेकिन समझौते के तहत फिलहाल 20 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया गया है. झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन ने इस फैसले को मजदूरों की बड़ी जीत करार देते हुए कहा कि यह श्रमिकों के हक के लिए किये गये संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने आगे भी श्रमिक हितों के लिए लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया. मौके पर एजीएम सिविल अनिल कुमार गुप्ता, मो जे खान, अर्जुन लोहरा, कमल दास, महेश्वर महाली, प्रताप दास, शंभू जेना, मदन मुर्मू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है