35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मातृभाषा की शिक्षा से मजबूत होगा समाज

मातृभाषा की शिक्षा से मजबूत होगा समाज

गालूडीह .घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित चाड़री गांव में शुक्रवार को लक्ष्मण टुडू की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित कर एमआर टुडू नि:शुल्क शिक्षण केंद्र और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का भंडार होते हैं. शिक्षकों के माध्यम से अच्छे समाज व देश का विकास संभव है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर है. संचालक देवीलाल टुडू ने बताया कि कोचिंग सेंटर में शिक्षक सकला मुर्मू, दुर्गा टुडू, काजल टुडू, मोहनलाल टुडू गांव के बच्चों को पढ़ायेंगे. सप्ताह में एक दिन रविवार को ओलचिकी की क्लास होगी. इस कोचिंग सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है. मातृभाषा को बचाये रखना है. मौके पर जगदीश भकत, कालीपद गोराई, दुर्गाचरण मुर्मू, रतन महतो, अबनी महतो, सुनाराम सोरेन, शेख बदरुद्दीन, फूलचंद टुडू, दुलाल चंद्र हांसदा आदि उपस्थित थे.

बेनाशोल उउवि में ओलचिकी का समर कैंप शुर

उउवि बेनाशोल में शुक्रवार को संताली भाषा ओलचिकी लिपि और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर वार्ड सदस्य चांदु राम टुडू, शेखर टुडू व विद्यार्थी उपस्थित थे. बच्चों के बीच नि:शुल्क ओलचिकी पुस्तकें बांटी गयीं. ओलचिकी लिखने, पढ़ने व सीखना को इच्छुक बच्चे बेनाशौल उउवि आकर नि:शुल्क सीख सकते हैं. यहां सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक कक्षा चलेगी.

समर कैंप में ओलचिकी लिपि की पढ़ाई शुरू

डुमरिया प्रखंड के बारेडीह गांव स्थित उमवि बारेडीह में शुक्रवार को 10 दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन हुआ. डुमरिया प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मंगल माझी ने बच्चों को ओलचिकी पुस्तक का वितरण किया. यहां ओलचिकी लिपि की नि:शुल्क पढ़ाई होगी. डुमरिया के कुल 32 विद्यालय में कैंप का शुभारंभ किया गया. मौके पर वनमाली महाविद्यालय पांसकुड़ा के प्रो रघुनाथ मुर्मू, बारेडीह ग्राम प्रधान कामेश्वर मुर्मू, नायके फागु मुर्मू, बारेडीह विद्यालय के प्रभारी शिक्षिका अंजना मुर्मू, ओलचिकी माचेत् लाखान किस्कू, कुंवार हांसदा, धनु सोरेन, सांवते बेसरा व कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel