गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के सात लैंपसों में सरकारी स्तर पर धान की खरीद जारी है. गालूडीह के महुलिया लैंपस में मकर पर्व को लेकर धान खरीदी में तेजी आयी है. हर दिन कई किसान ट्रैक्टर, साइकिल, टेंपू, पिकअप वैन में धान लादकर लैंपस पहुंचे रहे. महुलिया लैंपस में धान क्रय केंद्र खुलने के 12 दिनों के भीतर 37 किसानों से 2278 क्विंटल धान की खरीदी हुई है. लंबे इंतजार के बाद केंद्र खुलने से किसानों में उत्साह है. मकर पर्व नजदीक होने के कारण किसानों जल्द से जल्द धान बेचना चाहते हैं. ताकि पर्व अच्छे से मना सके.
छोटे व मध्यम किसान बाहर में बेच रहे धान:
धान क्रय केंद्र के शुरू होने से महुलिया लैंपस के अधीन आने वाली महुलिया, उलदा, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, बाघुड़िया, हेंदलजुड़ी, बनकांटी पंचायत के किसानों को लाभ मिल रहा है. अब इस क्षेत्र के बड़े किसान बिचौलियों पर निर्भर नहीं है, लेकिन छोटे और मध्यम स्तर के किसान कागजी पेंच में फंसने के डर से और तुरंत पैसा नहीं मिलने के कारण खुले बाजार और बिचौलियों के माध्यम से कम दाम में धान बेच रहे हैं.गोदाम भरने के कगार पर, राइस मिल ने नहीं किया उठाव :
मालूम हो कि, महुलिया लैंपस में 10 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य है. लैंपस में पंजीकृत किसानों की संख्या 600 है. सरकार एमएसपी व बोनस के साथ प्रति क्विंटल 2450 रुपये दाम दे रही है. गोदाम भरने के कगार है. राइस मिल ने अबतक धान का उठाव नहीं किया है. पिछले साल महुलिया लैंपस में 228 किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 10918.32 क्विंटल धान खरीदी हुई थी. किसानों को कुल 26 करोड़ 20 लाख 3 हजार 968 रुपये भुगतान किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

