15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : स्कूली बच्चों का विकास कर रही झारखंड सरकार: समीर मोहंती

चाकुलिया. विधायक ने 318 बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को ‘उन्नति का पहिया’ अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती, विशिष्ट अतिथि प्रमुख धनंजय करुणामय और बीडीओ आरती मुंडा उपस्थित रहे. बीडीओ आरती मुंडा व बीइइओ प्रभाकर कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया. विधायक ने कहा कि स्कूली बच्चों को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए झारखंड सरकार अग्रसर है. एक समय गांव से काफी दूर स्कूल होने पर साधनों के अभाव में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे. झारखंड सरकार ने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए न सिर्फ उन्नति का पहिया प्रदान किया, बल्कि गांव के स्कूलों को हाई स्कूल व प्लस टू हाई स्कूल में उत्क्रमित भी किया गया. सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ देकर बच्चियों को पढ़ाई के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि चाकुलिया में अब उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को भटकना नहीं पड़ेगा. यहां केजी से लेकर पीजी तक पढ़ाई होगी. तकनीकी और इंजीनियरिंग की शिक्षा भी प्रदान की जायेगी. चाकुलिया प्रखंड के लगभग 1450 बच्चों के बीच साइकिल वितरण होना है. विधायक समीर मोहंती ने 318 बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया. मौके पर गौतम दास, मो गुलाब, असगर हुसैन, सुजीत दास, गाबला दत्ता, बुलबुल मंडल, मो मौला, गुलाम हसन, दोला साव, वीरेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel