पटमदा. पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जल्ला में बीआरपी अवनी कुमार महांती के साथ बैठक कर पटमदा व बोड़ाम के जर्जर स्कूल भवनों की सूची प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने नये भवनों के निर्माण के लिए चर्चा की. श्री टुडू ने कहा कि इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन और विधायक मंगल कालिंदी से मिलकर प्राथमिक विद्यालय बिड़रा, प्राथमिक विद्यालय कुकड़ू, प्राथमिक विद्यालय लड़ाइडूंगरी, प्राथमिक विद्यालय मेघादह, प्राथमिक विद्यालय जामडीह व डीपीइपी रसिकनगर में जल्द निर्माण की स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि बच्चों के पठन-पाठन में कोई दिक्कत नहीं हो. मौके पर झामुमो नेता सुभाष कर्मकार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

