11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मुसाबनी में माहली समाज की बैठक, 21-22 मार्च को प्रांतीय सम्मेलन का लिया गया निर्णय

फूलो झानो पुस्तकालय को करियर सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया.

मुसाबनी.

मुसाबनी नंबर एक स्थित जिला परिषद डाक बंगला में तरफ परगना सोबरा हेंब्रम की अध्यक्षता में माहली समाज की बैठक हुई. बैठक में 21-22 मार्च 2026 को प्रांतीय महाली सम्मेलन आयोजन की प्रारंभिक तैयारियां और पेसा नियमावली को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, प्रबंधन, सहभागिता और समाज को संगठित करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में प्रांतीय सम्मेलन स्थल मुसाबनी ब्लॉक मैदान में निर्धारित किया गया. बैठक में आमंत्रण, रसीद वितरण व्यवस्था, बैनर एवं प्रचार-प्रसार योजना, सहयोग एवं सहभागिता की प्रक्रिया तथा गांव-गांव जाकर समाज को जोड़ने के अभियान को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया.

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार को समाज की प्राथमिकता विषय के रूप में रखा गया. युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए नर्सिंग तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए डाक बंगला स्थित फूलो झानो पुस्तकालय को करियर सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पेसा नियमावली के अनुरूप ग्रामसभा को सशक्त करने ग्रामस्तर पर पेसा कानून की जानकारी देने तथा शांति समिति एवं अन्य समितियां के गठन करने तथा 1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड के शहीदों को महाली समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने, माहली मिलन समारोह आयोजित करने तथा माहली माझी बाबा को सम्मान एवं अधिकार प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया. सभी माहली गांव में माझी एवं पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को सशक्त बनाने पर सहमति व्यक्त की गयी. बैठक में समाज के झारखंड पोनोत परगना नंदलाल माहली, पोनोत माझी बुद्धेश्वर मारडी, पोनोत जोग माझी शंकर सेन महाली, पोनोत गोडेत देवनाथ बेसरा, पुडसी जोग माझी वासुदेव माडी, सुराई बास्के, लक्ष्मण माहली, पोटका पोडसी गंगाराम माहली, सुशील माहली, पारंपरिक प्रमुख एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक मुसाबनी नंबर एक स्थित जिला परिषद डाक बंगला में 3 जनवरी को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel